Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नव वर्ष के आगमन पर पर्यटनो के लिए मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन

कौशिक मुखर्जी,सलानपुर- नव वर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरूवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया । तोरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है । तोरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मो. अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, तृणमूल कांग्रेस देन्दुआ आंचलिक कमेटी सभापति मनोज तिवारी, देन्दुआ पँचायत उपप्रधान रानजन दत्ता, पंचायत सदस्य रेखा मल्लिक, तृणमूल कांग्रेस युवा नेता बिजय सिंह, बिस्वजीत चौधरी, तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचन्द्र साव, संतोष गोड़ा, नरेन्द्र घोषला, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे।
समारोह में तृणमूल कांग्रेस देन्दुआ आंचलिक कमेटी सभापति मनोज तिवारी ने कहा कि बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के दिशा निर्देश पर मैथन पर्यटन केन्द्र पर पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध मुहैया कराने का प्रयाश किया जायेगा। यहाँ तृणमूल कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पर्यटकों के सहायता के लिये मौजूद रहेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।

Latest News