उज्जल मंडल अंडाल– अंडाल जीआरपी द्वारा सेव लाइव सेफ ड्राइव के तहत रेल रोड सेफ्टी अवेयरनेस रैली अंडाल रेल परिसर इलाके में अंडाल जीआरपी प्रभारी चिंता हरण सिन्हा के नेतृत्व में निकाला गया
इस अवसर पर चिंता हरण सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक पैसेंजर को रेल के नियम कायदे को मांग कर स्टेशन परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश करना एवं बाहर निकलना होता है जिसमें रेल ट्रैक के रास्ते स्टेशन परिसर तक जाना अवैध है रनिंग ट्रेन में दौड़कर चढ़ना कानूनन जुर्म है प्रत्येक यात्रियों को रेल के नियमों का पालन करते हुए रेल सुरक्षा को ध्यान में रखकर अपना कदम उठाना अति आवश्यक है कई बार देखा गया है कि सामने से तेज गति में आ रही ट्रेन के कुछ फासले की दूरी पर दो चक्का बाइक सवारी अपना वाहन रेल फाटक बंद होने के बावजूद भी पार होते हैं जो कि दुर्घटना का मुख्य कारण बन जाता है आदि।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
अंडाल जीआरपी द्वारा Safe Drive Save Live के तहत रेल रोड सेफ्टी अवेयरनेस रैली
- sabir ali
- December 4, 2021
- 7:41 pm