टोनी आलम, दुर्गापुर- दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लाक के नाचन गांव में पिछले 17 साल से श्मशान मां काली की पूजा की जा रही है । हालांकि कोरोना के कारण पिछले दो साल से धूमधाम से पूजा का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस साल मां की पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. मां काली की यह पूजा गांव के बुजुर्ग तपन घोष शुरू से करते आ रहें हैं .उन्होंने कहा कि सत्रह साल पहले हम गांव के कुछ लोग एक जगह तास खेल रहे थे। पड़ोस के गांव पारुलिया में शमशान काली की पूजा से प्रेरित होकर हमने भी काली पूजा करने का सोचा । तब से लेकर आज तक मां की पूजा धूमधाम से चल रही है। पहले यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते थे लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालों से बंद है । लेकिन इस साल गांव वालों के उत्साह को देखते हुए धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर गांव में नरनारायण सेवा भी आयोजित की जाती है।नाचन गांव के सभी निवासियों के साथ, आसपास के गांवों के कई लोग भी मां का प्रसाद खाने आते हैं।आज नरनारायण सेवा में लगभग तीन हजार लोगों ने प्रसाद खाया । पांडबेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को आज मां काली पूजा के अवसर पर ग्रामीणों की पहल पर सम्मानित किया गया । वहीं गरीबों को सर्दी के कपड़े सौंपे गए । जाने-माने पत्रकार मनोज सिंह ने सर्दियों के कपड़े गरीबों को सौंपने के लिए गांव के लोगों का विशेष हाथ बंटाया । इस मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें मां की पूजा में आकर बेहद खुशी हुई. उन्हें उम्मीद है कि पूजा बड़ी और बेहतर होगी। हालांकि, जहां गरीब लोगों को सर्दियों के कपड़े सौंपे जा रहे थे, वह एक खुला मंच था। आज प्राकृतिक आपदा के कारण थोड़ी बारिश हो रही थी। .यह देख विधायक ने कहा, आने वाले दिनों में इस खुले मंच पर शेड बनाया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह के आयोजन में किसी को बारिश में भीगना न पड़े.विधायक के साथ दुर्गापुर फरीदपुर ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला खाद्य अधिकारी श्रीजीत मुखर्जी, जिला परिषद नेता चुमकी मुखर्जी और लोक निर्माण अधिकारी किरीती मुखर्जी भी मौजूद थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मां काली पूजा पर ग्रामीणों के बीच की कपड़े वितरण
- sabir ali
- December 4, 2021
- 7:19 pm