टोनी आलम, जमुरिया- कोलकाता निगम चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व सफलता के चलते तृणमूल पार्टी द्वारा पूरे राज्य में जश्न मनाए जा रहे हैं. कहीं केंद्रीय स्तर पर विजय जुलूस हो रहा है तो कहीं स्थानीय स्तर पर। लाउदोहा ब्लाक के गोगला क्षेत्र में गुरुवार को भी टीएमसी की तरफ से विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष, कंचन दास, गंगाधर गोस्वामी आदि मौजूद थे. .जुलूस में करीब 5000 पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस की शुरुआत मधाईपुर कोलियरी क्षेत्र के टीएमसी पार्टी कार्यालय से हुई और मदरबनी कोलियरी में समाप्त हुई। .तृणमूल ब्लाक के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने कहा कि कोलकाता के लोगों ने कोलकाता निगम चुनाव में तृणमूल को वोट दिया था। यह जीत बंगाल और बंगाली संस्कृति की जीत है। .क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में छल से बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश की थी। बंगाल के लोगों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। कोलकाता निगम चुनाव में विपक्ष ने पर्दे के पीछे से गठबंधन किया था। .मतदाताओं ने उन्हें फिर से नकार दिया है। गौतम घोष ने कहा कि यह विजय जुलूस इसी बड़ी सफलता की वजह से निकाली गई है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
कोलकाता निगम चुनाव में TMC की जीत कि ख़ुशी थम नही रही, 5000 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निकली जुलूस
- sabir ali
- December 23, 2021
- 7:52 pm