Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रूपनारायणपुर सभा में भारी संख्या में पहुँचे तृणमूल कर्मी

रूपनारायणपुर सभा में भारी संख्या में पहुँचे तृणमूल कर्मी

रूपनारायणपुर
आसनसोल लोकसभा तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सत्रुघ्न सिन्हा के मौजूदगी में बाराबनी विधानसभा के सालानपुर प्रखंड स्थित रूपनारायणपुर श्रमिक मंच सभागार में शुक्रवार संध्या आयोजित तृणमूल कांग्रेस की कर्मी सभा मे भारी संख्या में पहुँचे कार्यकर्ता।
तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में आयोजित कर्मी सभा में कर्मियों को संबोधित करते हुये सत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सन्देशखली के मुद्दे पर राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगने वाले मणिपुर के मुद्दे पर चुपी क्यों साधे है, आज भाजपा की सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग इस तरह से कर रही है जिससे विपक्षी पार्टिया कमजोर हो जाये। देश मे जो एलक्ट्रॉल बॉन्ड का एक्सटॉर्शन हुआ है वह देश का नही विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है , क्या प्रधानमंत्री को स्वंय इस्तीफा नही देना चाहिये। में आज इस सभा मे आपलोगों का प्यार देख निश्चिंत हो गया की आपलोग दीदी के भरोशे को जिताएंगे। भाजपा को बंगाल से इस बार क्लीन स्वीप मिलेगा, और यही जवाब होगा माननिय प्रधानमंत्री को। वे सिर्फ 400 के पार के चक्कर मे वे इस बार 150 के पार भी नही जाएंगे।
आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि उपचुनाव में लीड देने में पहले स्थान से पिछड़े थे लेकिन इस बार लोकसभा में लीड में पहला स्थान पर विधानसभा को लाना है। इसके लिये हम सब को कार्य करना है। हमलोग को सिर्फ राज्य सरकार के सभी विकासकारी योजनाओं की जानकारी को घर घर तक पहुचाना है। प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस राज्य सरकार से हट के कार्य करती है और प्रखंड एवं विधानसभा क्षेत्र में आज जिस तरह से विकास हुआ है वह देखने योग्य है , आज सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, सड़कें अच्छी है, पेयजल आपूर्ति समेत सब कुछ मिल रहा है लोगो को जो हमारे नेत्री की दिन है और उनकी हाथों को मजबूत करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए इस लोकसभा हमलोग अपना सब कुछ देकर जमीनी स्तर से शुरू करेंगे और भारी मतों से प्रत्याशी को विजयी बना कर दीदी के हाथों को मजबूत करेंगे।
इस दौरान प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, अविनाव मुखर्जी, बाराबनी प्रखंड असित सिंह , पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

Latest News