Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कुल्टी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार ने शुरुआत की चुनाव प्रचार।


बंटी खान बराकर संवाददाता- भारतीय जनता पार्टी कुल्टी के प्रार्थी डॉ अजय पोद्दार ने गुरुवार की संध्या नियामतपुर श्याम मंदिर में फाल्गुन ग्यारश पर आयोजित भजन संध्या में शामिल होकर माथा टेका। जहा भक्तों से भरा बाबा के दरबार मे अपनी हाजरी लगाते हुवे भक्तों से आशीर्वाद की मांग की। वही शुक्रवार की सुबह वार्ड 65 ओर 70 के कई गली मोहल्लों में पार्टी कर्मियों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ अपना धुँवाधार प्रचार कर अपनी उपस्थिति मजबूती करने में जुटे है। जहा एलसी मोड , लोको लाइन खिलान धौड़ा, केंदुआ बाजार आर्य समाज, स्टार चेम्बर, बजरंग बली मंदिर पहुच किया प्रचार, इस दौरान मंडल दो के अध्यक्ष अमित घोष, पर्यवेक्षक राजेश सिन्हा, ललन मेहरा, दसरथ यादव, पारोमिता पटनायक, जीशान कुरेशी, पूजा बाउरी, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक समिल थे।

Latest News