Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पेयजल की समस्या को लेकर भाजपा ने किया सड़क जाम

बंटी खान, सांकतोड़िया 11 दिसंबर- नगरनिगम के कुछ भागों में लंबे समय से पेयजल सेवा नहीं होने के कारण शनिवार को वार्ड 102 और 103 के स्थानीय लोगों ने भाजपा के तत्वावधान में शनिवार को सुभाष मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करीब एक घंटे तक चला। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से यातायात सामान्य हुआ।
जानकारी के मुताबिक 102 और 103 नंबर वार्ड में पेयजल आपूर्ति की समस्या रही है । निवासियों का आरोप है कि काफी समय से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को बाहर के जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसी को लेकर शनिवार को सुभाष मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। सड़क अवरोध करने के कारण डिसरगढ़ बराकर रोड पर आवागमन की समस्या हो गई। इसे लेकर पुलिस भी वहां तुरंत पहुंची।

इस विषय में भाजपा नेता अभिजीत आचार्य ने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र कहे जाने के बावजूद, विभिन्न तरह के आश्वासन देने के बाद भी पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई है। कहा कि पेयजल आपूर्ति ठीक करवाने के लिए 8 दिनों पहले नगर निगम को कहा गया था। लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। कार्य नहीं हुआ। इसलिए हम लोग रोड ब्लॉक करने को बाध्य हुए । कहा कि जब मैं पार्षद था तो जिस परिवार में हमें जल मिलता था उसके समय में कमी कर दी गई। कहा कि इसके बगल के वार्ड शासक दल के अधीन है। इसलिए वहां जल की आपूर्ति हो रही है । जबकि यह दोनों वार्ड भाजपा के हैं। नतीजा यहां पेयजलापूर्ति बाधित है।

दूसरी तरफ कहा कि इलाके के खराब रास्ते के मरम्मत के लिए हमने 2 करोड रुपए का टेंडर किया था। लेकिन उन रास्तों को बीच में ही बंद कर दूसरी जगह ढलाई चालू कर दिया गया। क्योंकि यहां से लोगों ने भाजपा को लिड दिया था। नगरपालिका पर हिंसात्मक मानसिकता लेकर चलने का आरोप लगाया। जिसे कारण लोगों को सड़क ब्लॉक करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

Latest News