अनूप जोशी, रानीगंज- रानीगंज चेंबर आफ कामर्स की तरफ से शुक्रवार शाम को चेंबर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रानीगंज थाने के अन्तर्गत पंजाबी मोड़ फांड़ि के नये प्रभारी शेख रियाजुद्दीन का स्वागत किया गया साथ ही यहां से तबादला होकर जाने वाले पुर्व फांड़ि प्रभारी सौमेन बैनर्जी को विदाई दी गई । इस मौके पर रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया सचिव अरुण भरतिया सहित चेंबर के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे सौमेन बैनर्जी को विदाई देते हुए चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि सौमेन बैनर्जी एक ऐसे पुलिस अफसर थे जो पुलिस और जनता के बीच संबंध को बेहतर करना चाहते थे । इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किए जिसका फायदा यह हुया कि अपराध में काफी कमी आई । इसके साथ ही सौमेन बैनर्जी के नेतृत्व में पंजाबी मोड़ फांड़ि की पुलिस ने कुछ बेहतरीन सामाजिक कार्य किए जिनके कारण सौमेन बैनर्जी को इस क्षेत्र के लोग सदा याद रखेंगे । वहीं शेख रियाजुद्दीन का स्वागत करते हुए चेंबर के पदाधिकारियों ने आशा जताई कि वह पुलिस के इन कार्यों को आगे बढ़ायेंगे । चेंबर के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि चेंबर सदा प्रशासन के साथ है । चेंबर की तरफ से आयोजित इस विदाई समारोह में सौमेन बैनर्जी ने कहा कि पंजाबी मोड़ फांड़ि में काम करना उनके जीवन का एक सुनहरा अध्याय रहा । उन्होंने चेंबर सहित इस क्षेत्र के सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । वहीं शेख रियाजुद्दीन ने चेंबर के पदाधिकारियों को उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि कानुन व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस के साथ साथ आम जनता की भी अहम भूमिका रहती है । उन्होंने आशा जताई कि चेंबर सहित इस क्षेत्र के सभी लोगों से पुलिस को पुर्ण सहयोग मिलेगा । उन्होंने नागरिक समाज और पुलिस प्रशासन की मदद से एक अपराध मुक्त समाज निर्माण की बात कही ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने फांड़ि के नये प्रभारी का स्वागत एवं पुर्व फांड़ि प्रभारी को दी गई विदाई।
- sabir ali
- December 11, 2021
- 8:38 pm