Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

Safe Drive Save Life जागरूकता सभा के बाद मोटरसाइकिल रैली

टोनी आलम, जामुड़िया- आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के 12वें दिन रविवार को जामुड़िया ट्रैफिक पुलिस द्वारा जामुड़िया के थाना मोड़ पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जागरूकता सभा के बाद थाना मोड़ से चांदा मोड़ तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

जागरूकता सभा के दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी अनूप कुमार हाती ने बताया कि एक दिसंबर से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहा कि अधिकतर लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते है इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है यह अत्यंत दुख की बात है। कहा के प्रत्येक वाहन चालकों को वाहन के उचित दस्तावेजों को साथ रखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ वहान जाना चाहिए। विधायक हरेराम सिंह ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले प्रयास की सराहना की। कहा की प्रत्येक इंसान का जीवन अनमोल है। कही भी सड़क दुर्घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर सभी लोग ट्रैफिक नियमों को मानकर वाहन चलाते है तो हम सड़क दुर्घटनाओं से निश्चिंत होकर यातायात कर सकते है।

यहां जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, ट्रैफिक एसपी 2 प्रदीप मंडल, जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे, जामुड़िया ट्रैफिक थाना प्रभारी अनूप कुमार हाती, बोरो एक प्रशासक देबएन्दू भगत तथा जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Latest News