- स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक नशे में धुत, नींद से उठे चिकित्सक ने परिजनों के साथ कि अभद्रता
सालानपुर
सालानपुर प्रखंड के पीठाकेयारी ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र में आये दिन मरीजों को अच्छे उपचार ना मिलने और मरीज की मृत्यु की घटना सामने आती है। और कई मामले में विभिन्न खबर भी प्रकाशित होने के बाउजूद स्वास्थ्य विभाग अबतक आंख बन्द किये हुए है ये सवाल उठ रहा है। इस बार बीएमओएज अधिकारी चिकित्सक सुब्रोतो सीट पर ही लापरवाही का आरोप लगता जा रहा है। आरोप है कि अस्पताल के मुख्य बीएमओएज सुब्रोतो सीट ही नशे में धुत होकर रात के अंधेरे में मरीज का इलाज कर रहे थे और इतना ही नही नींद से जबरन उन्हें उठाने पर मरीज के परिजनों के साथ काफी अभद्रता के साथ पेश भी आते दिख रहे है। मरीज के परिजनों का आरोप है कि इलाज के लिये जब उनको कई बार नींद से उठाया गया तो चिकित्सक सुब्रोतो सीट ने अभद्रता की और अपशब्द भी कहे। जिसके बाद चिकित्सक के खिलाफ मरीज के परिजनों में रोष है। मरीजों के परिजनों के आरोप है कि सांस लेने की तकलीफ होने पर वे गुरुवार देर रात करीब 1.20 बजे वे अस्पताल पहुँचे जहाँ अस्पताल का मुख्य गेट बन्द था कइ बार घण्टी बजाने पर दरवाजा खुला और चिकित्सा के लिए महिला मरीज को पुरूष वार्ड में भर्ती किया गया। और बार बार बोलने पर भी इलाज के लिये तैनात चिकित्सक बीएमओएज अधिकारी चिकित्सक सुब्रोतो सीट महिला का इलाज नही करने पहुँचे, मात्र एक नर्स मरीज का इलाज कर रही थी और चिकित्सक के बारे में पूछने पर बीमार होने की बात कह रही थी। कई बार शिकायत के बाद नींद से उठ कर ढिलमिलते एक व्यक्ति आता दिखा जो कोई और नही चिकित्सक एवं अस्पताल का बीएमओएज सुब्रोतो सीट थे, जो मरीज के आने के दो घण्टे बाद करीब 3.40 बजे मौके पर महिला का इलाज करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने ने मरीज के परिजनों से बदसुलूकी करते हुये कहा अभी तो आया हु बोलो क्या परेशानी है, मरीज अभी भी जिंदा है मरी तो नही । परिजनों का आरोप है कि इस दौरान चिकित्सक सुब्रोतो सीट ने कथित तौर पर नशे में धुत दिखे। परिजनों ने बताया कि इस दौरान अस्पताल में इलाज के लिये पहुँचे दो मरीज बिना इलाज के ही दूसरे अस्पताल के लिये लौट गये।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने ने चिकित्सक से लेट से आने की बात कही तो उन्होंने ने कहा कि तो को ह जिसको में जवाब दूँ, साथ ही उनके साथ आया एक युवक ने परिजनों से अभद्रता के साथ व्यवहार करते हुये अपशब्द भी कहे।
बताया जा रहा है कि आये दिन चिकित्सक सुब्रोतो सीट अस्पताल परिषर में नशे में धुत रह कर मरीजों का इलाज करते है और मरीज एवं कर्मियों के साथ अभद्रता से पेश आते है। जिसकी कई बार शिकायत की गई है पर स्वस्थ्य विभाग द्वरा मामले में अबतक कोई कारवाई नही की गई है।
वही मौके पर जब हमनें पूछा कि वे नशे में है तो उन्होंने ने कहा कि आप प्रमाण कर पाएंगे क्या?
मामले को लेकर जिला परिषद कर्म अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी अभी हुई है वे मामले को देख स्वास्थ्य विभाग से मामले में जांच की अपील करेंगे।