Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पश्चिम बंगाल की कुल सीट 294 सभी थाना अपने इलाका में चहल छल कदमी सुरु कर दिया और मुश्तैदी बढ़ा दी

हिन्द संबाद विशेष संवाददाता : पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों एक केन्द्र शासित क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के एलान के साथ ही, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर चरणों में वोट डाले जायेंगे। मुख्य चुनाव आय़ुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की। 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटों पर 18 करोड़ से अधिक वोटर 2.7 लाख से अधिक बूथ पर मतदान करेंगे। मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया। उम्मीदवारों की सिक्यूरिटी राशि आनलाइ जमा होगी। उम्मीदवार प्रचार के लिए घऱ-घर अधिकतम 5 लोग ही जा सकेंगे। सभी बूथ सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। त्यौहार और परीक्षा के दिनों पर मतदान नहीं होगा।पश्चिम बंगाल 294 में एससी के लिए 68 एसटी के लिए 16 सीट है। असम की 126 सीटों पर एससी 8, एसटी 16 , केरल की 140 सीट एससी के लिए 14, एसटी के लिए 2 तमिलनाडु की 234 सीटों एससी 44 एसटी 2, तथा पुड्डूचेरी की 30 सीटों में एससी के 5 है।असम की 126 सीटों पर 3 चरणों में क्रमशः 27 मार्च, 1 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को , केरल की 140 सीटों में एक चरण में 6 अप्रैल को, तमिलनाडु की 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को तथा पुड्डूचेरी की 30 सीटों पर 6 अप्रैल को ही मतदान होंगे।असम की 126 सीटों पर 3 चरणों में क्रमशः 27 मार्च, 1 अप्रैल एवं 6 अप्रैल को , केरल की 140 सीटों में एक चरण में 6 अप्रैल को, तमिलनाडु की 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को तथा पुड्डूचेरी की 30 सीटों पर 6 अप्रैल को ही मतदान होंगे। नई दिल्ली में निर्वाचन के लिए घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आय़ुक्त सुनील अरोड़ा ने जैसे ही पश्चिम बंगाल की कुल सीट 294, के तारीखों का एलान किया उसी के साथ ही पश्चिम बर्धमान में प्रशासन की गतिविधिया बढ़ने लगी और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट चौक्कना हो गए और सभी थाना अपने इलाका में चहल छल कदमी सुरु कर दिया और मुश्तैदी बढ़ा दी

मौजूदा पश्चिम बंगाल की कुल सीट 294, जो इस तरह है तृणमूल कांग्रेस 211, कांग्रेस 44, वाममोर्चा 32, भाजपा 3 अन्य 4 है जो सभी पार्टी अपने अपने सीटों को बचने की कोशिश करेंगे