विलुप्तप्राय प्रजाति की खाल के साथ दो तस्करों वन विभाग ने दबोचा
आसनसोल
विलुप्तप्राय प्रजाति पैंगोलिन के छाल को तस्करी करते आसनसोल टेरिटोरियल रेंज की टीम ने सोमवार दो तस्करों को
आसनसोल कुमारपुर इलाके से रंगे हाथों धर दबोचा। बताया जा रहा है तस्करों के पास से करीब 2 किलों पैंगोलिन की खाल बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख आकि जा रही है। बताया जा रहा है , पेंगोलिन की खाल का इस्तेमाल चर्मरोग व यौन रोगों की दवाइया बनाने में की जाती है।
आसनसोल टेरिटोरियल रेंज रेंजर संजय पति ने बताया कि हमलोगों को वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सूचना मिली कि दो तस्कर पेंगोलिन की खाल की तस्करी कर रहे है जिसके बाद हमलोगों ने छापेमारी कर आसनसोल के कुमारपुर सृष्टिनगर इलाके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से करीब 2 किलों पेंगोलिन की खाल बरामद हुई है। कागजी कारवाई एवं पूछताछ के लिये आरोपियों के रूपनारायणपुर रेंज कार्यालय लाया गया था। आरोपियों को आज आसनसोल दक्षिण थाना के हवाले कर दिया जायेगा। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार सुबह आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुनील कुमार चौधरी (24), राम कुमार गिरी (34) बताया जा रहा है। दोनों आसनसोल इलाके के रहने वाले है।