पूर्व डिप्टी मेयर की मांग पर कुल्टी रेलवे स्टेशन पर लगा उर्दू साईन बोर्
कुल्टी। आसनसोल रेलवे डीआरएम अंतर्गत कुल्टी रेलवे स्टेशन में बुधवार को उर्दू साईन बोर्ड लगाया गया। जिससे कुल्टी क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय में हर्ष का माहौल है। वही सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में भी जल्द ही उर्दू साईन बोर्ड लगाया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा ने दी, उन्होंने कहा वर्ष 2022 में आसनसोल डीआरएम एवं पश्चिम बर्दवान जिला शासक से कुल्टी एवं सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में उर्दू साईन बोर्ड की मांग की गई थी, दोनों स्टेशनों में पहले हिंदी, बंग्ला और अंग्रेजी में ही बोर्ड लिखा हुआ था, चुकी क्षेत्र में भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय एवं उर्दू के जानकार लोग निवास करते है, ऐसे में उन्हें असुविधा होती थी, उन्होंने इस कार्य के लिए आसनसोल डीआरएम को बधाई दी है, एवं कहा की रेलवे की सकारात्मक पहल के लिए कुल्टी एवं सीतारामपुर की अल्पसंख्यक समुदाय ने भी आसनसोल रेल मंडल को बधाई दी है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पूर्व डिप्टी मेयर की मांग पर कुल्टी रेलवे स्टेशन पर लगा उर्दू साईन बोर्ड
- HIND SAMBAD
- December 27, 2023
- 9:52 pm