Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कल्याणेश्वरी में आसनसोल नगर निगम की 22वां बोर्ड मीटिंग का आयोजन

कल्याणेश्वरी में आसनसोल नगर निगम की 22वां बोर्ड मीटिंग का आयोजन

कल्याणेश्वरी
कल्याणेश्वरी स्थित नगर निगम के गेस्ट हाउस परिषर में बुधवार आसनसोल नगर निगम की 22वां बोर्ड मीटिंग का आयोजन हुआ। जहाँ आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक , वसीमुल हक समेत अन्य एमएमआईसी तथा विभिन्न वॉर्डों के पार्षद उपस्थित थे। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों समेत अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे क्षेत्र में पेयजलापूर्ति समेत साफ सफाई जैसी बिषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कल्याणेश्वरी में नगर निगम द्वरा बनाये जा रहे नये गेस्ट हाउस(माँ कल्याणेश्वरी अतिथि निवास) की शिलान्यास किया गया। बता दे नगर निगम द्वारा पर्यटकों के लिये करोड़ों की लागत से पीपीपी मॉडल के तर्ज पर माँ कल्याणेश्वरी अतिथि निवास का निर्माण किया जायेगा एवं समीप ही पार्किंग बनाया जाएगा। मेयर विधान उपाध्याय समेत अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक ने शिलान्यास किया।
मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि यह गेस्ट हाउस पिछले कुछ सालों से बन्द था, इसलिए इसके समीप पीपीपी मॉडल के तर्ज पर एक नया गेस्ट हाउस बनाया जायेगा साथ उक्त गेस्ट हाउस को भी जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने ने बताया कि इसके साथ ही प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न बिषय को लेकर बोर्ड की बैठक की गई है।

Latest News