Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त

बाराबनी
सालानपुर ईसीएल एरिया के सुरक्षा टीम ने बीते मंगलवार मोहनपुर सीआईएसएफ एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के उत्तर थाना अंतर्गत जुबिली मोर से एक अवैध कोयला लदा ट्रक धर दबोचा। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार गुप्त सूचना के अनुसार छापेमारी की गई जिसमें एक ट्रक(WB37E5518) को अवैध कोयला के साथ जब्त किया गया। ईसीएल सुरक्षा अधिकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक में लदे कोयला का कोई वैध कागजात ना मिलने पर ट्रक को जब्त कर लिया गया। मामले में ईसीएल ने उत्तर थाना में लिखिति शिकायत दर्ज करवाया है। साथ ही उतर थाना पुलिस ने ट्रक एवं कोयले को जब्त कर जाँच शुरू कर दिया है। पुलिस ट्रक चालक एवं मालिक को तलाश कर रही है। हालांकि जहाँ राज्य में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसीयां जांच कर रही है वही खुलेआम अवैध कोयला तस्करी ने सब को चोंका कर रख दिया है। बताया जा रहा है बाराबनी प्रखंड इलाके में अवैध कोयला का साम्राज्य बहुत तेजी से फलफूल रहा है। जहां से प्रतिदिन भारी पैमाने पर अवैध कोयला तस्करी की जा रही है।

Latest News