Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

डीवीसी प्रशासनिक भवन बना रानक्षेत्र

  1. डीवीसी प्रशासनिक भवन बना रानक्षेत्र, सीआईएसएफ ने मैथन डैम के दुकानदारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, लाठीचार्ज के बाद तनाव
    डीवीसी के मैथन स्थित प्रशासनिक भवन के समक्ष पूर्व विधायक अरुप चटर्जी दुकानदारों के समर्थन में कर रहे थे प्रदर्शन लाठीचार्ज।

सीआईएसफ द्वारा लाठी चार्ज में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल। कई गाड़ियां भी टूटी भगदड़।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

कल्यानेश्वरी/मैथन। मैथन स्थित डीवीसी के प्रशासनिक भवन के समक्ष मैथन डैम स्थित स्थानीय दुकानदारों के समर्थन में निरसा विधानसभा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 7 बजे से प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान सीआईएसएफ और प्रदर्शनकारी दुकानदारों के बीच बकझक और नोकझोंक के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, दोनों और से जमकर पत्थरबाजी के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया, दुकानदारों को दौड़ा दौड़ाकर बेरहमी से पीटा गया। घटना में आधा दर्जन दुकानदार एवं मासस पार्टी के कार्यकर्ता घायल हो गए हैं जिनका इलाज डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में चल रहा है।
तो वही सीआईएसएफ की हमलें में आधा दर्जन गाड़ियां भी टूटी है लाठी चार्ज के दौरान भगदड़ मच गया जिसमें प्रदर्शन में शामिल लोगों के साथ-साथ ड्यूटी के लिए जा रहे कर्मी भी आंशिक रूप से घायल हुए हैं, जबकि पांच की संख्या में सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताया जा रहा हैं।
घटना के दौरान पूर्व विधायक अरुप चटर्जी को भी सर में हल्की चोट आई है।
घटना के दौरान काफी अफरा-तरह मची रही। बाद में मैथन ओपी प्रभारी रजनीश कुमार दलबल प्रशासनिक भवन पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने में जुटे गए ।
इस दौरान दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है अरूप चटर्जी ने कहा कि सीआईएसएफ तानाशाही पर उतर गई है प्रबंधन को पिछले तीन महीने से मामले के समाधान को लिए कहा गया था परंतु प्रबंधन उनकी बातों को नहीं सुना और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान जानबूझकर लाठी चार्ज किया गया जिससे दर्जनों दुकानदार और हमारे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा की बिना किसी मैजिस्ट्रेट के सीआईएसएफ ने लाठी कैसे चार्ज किया, सीआईएसएफ अगर व्यक्तिगत लड़ाई लड़ना चाहती है तो हमलोग तैयार है।
घटना की सूचना पाकर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार सहित सुरक्षा बल के अन्य जवान भी पहुंचे हैं।

।।।।।।।।।।।।।।
लाठी चार्ज की घटना के बाद डीवीसी मैथन के उप महाप्रबंधक अनूप पुरकायस्था ने पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ,प्रखंड प्रमुख संगीता महतो एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक किया बैठक के बाद उप महाप्रबंधक ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को आश्वासन दिया कि 31 मार्च तक कोई भी दुकान को नहीं हटाया जाएगा साथ ही इस मुद्दे पर नए तरीके से विचार किया जाएगा ।
वही मामले पर सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजल ने कहा कि घटना क्रिया का प्रतिक्रिया है प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा ही हमारे जवानों पर पहले पथराव किया गया जिसके बाद हमारे जवानों ने सुरक्षा में कदम उठाई है।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
पूर्व विधायक अरुण चटर्जी ने कहा कि हम दुकानदारों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से डीवीसी के प्रशासनिक भवन के समक्ष धरने पर बैठे थे इसी दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया जो तानाशाही को दर्शाता है ।उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के जवान मनमानी पर उतारू थे ।
उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन एवं सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला के आश्वासन के बाद वे प्रदर्शन को वापस ले रहे हैं
।।।।।।।
लाठी चार्ज के वक्त घायल समर्थक की सूची।

डिप्टी चटर्जी, सोहन किस्कु, अमर मंडल, लखन केवट ,लूना राय ,चिंटू विश्वकर्मा, विजय प्रसाद, संदीप सिंह ,लोगेन राय, रंजीत महतो शामिल है।
।।।।।।।।।।।
सीआईएफ जवानों में जो लोग घायल हुए हैं।
इंस्पेक्टर जोमेन जोसेफ , एएसआई शैलेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल जीआर पटेल, कांस्टेबल शाहरुख ,कांस्टेबल अजय सिंह शामिल है।

मैथन डैम के झारखंड-बंगाल दोनों क्षेत्रों में बंद रही दुकानें और नौका विहार
कल्यानेश्वरी। डीवीसी प्रबंधन द्वारा मैथन डैम की सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रबंधन की नोटिस मैथन डैम की दोनों और कि दुकानदारों को दिया गया है, गुरुवार को डीवीसी प्रशासनिक भवन घेराव के दौरान बंगाल एवं झारखंड दोनों और कि दुकानदार और नौका चालक एकजुट होकर आंदोलन को पहुँचे थे। इस दौरान डैम क्षेत्र में बंदी भी असरदार रहा जिससे मैथन डैम भ्रमण को आए सैलानियों को भी भारी परेशानी हुई। दुकानदारों ने कहा डीवीसी मैथन के उप महाप्रबंधक अनूप पुरकायस्था आने के बाद मैथन में उथल पुथल सुरु हो गई है, उनके रोज एक नई फरमान से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने मांग किया है कि तत्काल अनूप पुरकायस्थ को मैथन से हटाया जाए। साथ ही दुकानदारों ने कहा सीआईएसएफ डीवीसी प्रबंधन से सुविधा भोग करने के लिए रोज मैथन डैम की सुरक्षा को खतरा का हवाला देती है और मैथन डैम को उजाड़ कर वीरान बना देने की योजना है। 50 सालों से भी अधिक समय तक होमगार्ड और सेक्युरिटी गार्ड द्वारा लाठी से मैथन डैम की सुरक्षा की गई तब कोई खतरा नहीं रहा, दुकानदारों ने कहा मैथन डैम उनके हृदय में बसता है, सीआईएसएफ तनख्वाह लेकर सुरक्षा देती है, हमलोगों का तो मैथन डैम अन्नदाता है हमलोग मुफ्त में डैम की सुरक्षा करते है।

Latest News