कंटेनर में अचानक लगी लाग
कुल्टी
कुल्टी थाना के चोरांगी फाड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 पर खड़े कंटेनर ट्रक में मंगलवार देर रात अचानक लगी लाग। घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार देर रात हल्दिया से प्लास्टिक दाना लाद कर कानपुर जा रहे ट्रक का चालक खाना खाने के लिये दामोगीडिया ओवर ब्रिज के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग किनारे ट्रक खड़ा कर होटल में खाना खाने गया, इस दौरान ट्रक के केबिन में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया।
उक्त ट्रक चालक ने बताया ने बताया कि वह ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया से कानपुर के क्रम में ट्रक खड़ा कर भोजन करने गया इस दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई।