Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

बाराबनी में कोल माफियाओं के बोलबाला, ईसीएल एवं सीआईएसएफ जवानों पर हमला, 7 गिरफ्तार

बाराबनी में कोल माफियाओं के बोलबाला, ईसीएल एवं सीआईएसएफ जवानों पर हमला, 7 गिरफ्तार

बाराबनी
बाराबनी थाना क्षेत्र के ईसीएल के बेगुनिया कोलियरी में धरले से हो रही कोयला तस्करी के खिलाफ कारवाई करने के उद्देश्य से बुधवार सुबह ईसीएल सुरक्षा एवं सीआईएसएफ टीम बेगुनिया कोलयरी में पहुँच कर कई कोयला चोर को धर दबोचा एवं कोयला चोरी में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया। इस दौरान कोयला तस्करों ने ईसीएल सुरक्षाकर्मियों एवं सीआईएसएफ पर हमला कर दिया है। घटना में सुरक्षाकर्मियों की दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों ने सुरक्षाकर्मियों की टीम को चारों ओर से घेर पथराव कर दिया। सूचना पाकर मौके पर बाराबनी पुलिस मौके पर पहुँची और सुरक्षा के बीच सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मियों को घटना स्थल से थाना ले जाया जा रहा था, थाना जाने के क्रम में नोतुनडीह में एक बार फिर कोयला तस्करों ने पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर कुछ तस्करों को छुड़ा ले गये। वही घटना के बाद सूचना पा कर भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुँचे । बताया जा रहा है पूरे घटना में अबतक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बाराबनी थाना क्षेत्र के पांच , कुद्दुस साजी(24), बिमल मुर्मू(23), एसके अलीम(34), एसके अब्दुल रहमान(32), एसके अहमद(28), एवं जमुरिया थाना क्षेत्र के दो, एसके अब्दुल(24), नजरुल शा(25) बताये जा रहे है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों से घटना में सामिल अन्य की पहचान पूछी जा रही है। जिससे मामले में अन्य को गिरफ्तार किया जा सके । बता दे घटना के बाद इलाके में कोयला माफियाओं की दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। जो खुलेआम सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस पर हमला कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है। बता दे इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की जा रही है। और शाम ढलते ही कोयला तस्कर सक्रिय हो कर पूरे रात से सुबह तक कोयला खदानों से कोयला की तस्करी करते है।

Latest News