Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

मेयर के बाद, कुल्टी विधायक ने की चिरेका महाप्रबंधक से बैठक

मेयर के बाद, कुल्टी विधायक ने की चिरेका महाप्रबंधक से बैठक

चित्तरंजन
रेलवे शहर चित्तरंजन के अमलादही बाजार में अवैध दुकानों को हटाने से पूर्व ही बीते बुधवार को स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय ने सीएलडब्ल्यू जीएम से मामले पर बात कर दुर्गापूजा तक रेलवे के अतिक्रमण अभियान को स्थगित करने की अपील की थी। जिससे दुकानदारों को दुर्गापूजा में समस्या का सामना ना करना पड़े। मालूम हो कि गुरुवार को चिरेका प्रबंधन अमलदाही बाजार में अभियान चला कर सभी अवैध दुकानों को तोड़ने का नोटिस दी गई थी। मामले को लेकर गुरुवार सुबह कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने सीएलडब्ल्यू जीएम से मुलाकात की। बैठक के बाद अजय पोद्दार ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छठ पूजा तक कोई भी दुकान नही तोड़ी जायेगी।
वही गुरुवार सुबह से ही कई दुकानदारों ने अपने दुकान को स्वयं ही खाली कर दिया व कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से यहाँ दुकान कर रहे है। ऐसे में उन्हें कुछ समझ नही आ रहा है। हमलोग को कही भी खाली स्थान दिया जाये हमलोग वहां दुकान करेंगे बदले में हमसे जो भी भाड़ा लिया जाये।
वही भाजपा के कुल्टी विधायक द्वारा जीएम से मुलाकात को लेकर मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि सब कुछ ही जाने के बाद कुछ लोग दिखावा कर रहे थे।

Latest News