Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सीताई मुखर्जी और शेख सदरुद्दीन की अगुवाई में मंत्री मलय घटक के हाथों 200 से अधिक BJP कार्यकर्ताओं को TMC का झंडा थामा

टोनी आलम, आसनसोल- आसनसोल के रवीन्द्र भवन में टीएमसी की तरफ से एक योगदान मेले का आयोजन किया गया । यहां भाजपा कांग्रेस और माकपा से सैकड़ों लोगों ने टीएमसी का दामन थाम लिया । इनमें कांग्रेस की कद्दावर नेत्री इंद्राणी मिश्र और पुर्व उपमेयर मानिक मालाकार सबसे बड़ा नाम हैं । इस मौके पर मंत्री मलय घटक आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसि अध्यक्ष अभिजीत घटक गुरुदास चैटर्जी अनिमेष लखन ठाकुर वसीमुल हक सहित तमाम कद्दावर टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए मलय घटक के नेतृत्व में आसनसोल में जो काम हुआ है उससे प्रभावित होकर आज कांग्रेस माकपा से कई बड़े नेता टीएमसी में शामिल हुए । अभिजित घटक ने दावा किया कि 2024 मे ममता बनर्जी ही इस देश की प्रधानमंत्री बनेंगी । पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसि अध्यक्ष अभिजीत घटक ने आसनसोल नगर निगम के जमुरिया बोरो एक के एक नंबर वार्ड के शिक्षक सीताई मुखर्जी और शेख सदरुद्दीन की अगुवाई में 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस का झंडा सौंपा• । वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आज विभिन्न पार्टियों से सैकड़ों कार्यकर्ता और कद्दावर नेता टीएमसी में शामिल हो रहें हैं इसकी एक ही वजह है ममता बनर्जी के नेतृत्व में मलय घटक के मार्गदर्शन में आसनसोल मे जो विकास हुआ है । उन्होंने भी दावा किया कि 2024 मे ममता बनर्जी ही देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी । कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में आई इंद्राणी मिश्र ने कहा कि आज कांग्रेस छोडकर टीएमसी में आने की एक ही वजह है वह है आसनसोल का विकास । उन्होंने कहा कि इसी शहर में यहीं पली बढ़ी हैं उनको कभी कभी अफसोस होता है कि काश मलय घटक तब मंत्री रहे होते तो उनको अपनी उच्च शिक्षा के लिए बर्दवान नहीं जाना पड़ता । वहीं सिपिआई नेता और आसनसोल नगर निगम के पुर्व उपमेयर मानिक मालाकार ने कहा कि जिनकी सलाह पर वह अबतक वामपंथी राजनीति कर रहे थे आज उन्ही लोगों की सलाह पर वह टीएमसी में शामिल हुए । अंत में मंत्री मलय घटक ने कहा कि आज वामफ्रंट कांग्रेस से ढाई सौ के करीब कार्यकर्ता और समर्थक टीएमसी में शामिल हुए । इसकी सिर्फ एक ही वजह है वह है ममता बनर्जी के नेतृत्व में पुरे राज्य के साथ साथ आसनसोल में जो विकास हुआ है उससे प्रभावित होकर आज यह सभी टीएमसी में आ गए । उन्होंने बताया कि इंद्राणी मिश्र या मानिक मालाकार को किसी पहचान की जरुरत नहीं है । लेकिन उनको भी लगा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ही प्रदेश का सर्वागीण विकास कर सकती है । उन्होंने कहा कि कोलकाता के निगम चुनाव में भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशीयों से भी कम सीटें मिली थीं आसनसोल में कोशिश करनी होगी कि भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशीयों से भी कम सीटें मिलें। कार्यक्रम के अंत में इंद्राणी मिश्र मानिक मालाकार सहित आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों से आए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मलय घटक के हाथों से टीएमसी का झंडा थाम लिया ।

Latest News