Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ग्रामीणों के विरोध के बाद अस्सिटेंट इंजीनियर ने की सड़क की जांच

ग्रामीणों के विरोध के बाद अस्सिटेंट इंजीनियर ने की सड़क की जांच

सालानपुर
सालानपुर प्रखंड के फुलबेरिया बोलकुंडा ग्रामपंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनाये जा रहे बोलकुंडा-पातल सड़क की गुणवत्ता की जाँच करने बुधवार डब्ल्यूबीएसआरडीए के सहायक अभियंता गोरंगोपति मंडल पहुँचे इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड विकास अधिकारी देबाजन बिस्वास, पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा भी मौजूद थे। मौके से बुधवार उक्त सड़क की गुणवत्ता जाँच के लिये सेंपल एकत्रिक किया गया। हालांकि इस दौरान सहायक अभियंता मीडियाकर्मियों को देख भड़क गये। बता दे कुछ दिनों पहले स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार पर आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान में रखे बिना सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने सड़क का कार्य बंद करवा दिया। घटना की सूचना अन्य अधिकारियों को दी गई जिसके बाद डब्ल्यूबीएसआरडीए के सहायक अभियंता उक्त सड़क की जाँच के लिये पहुँचे, स्थानीय को आरोप है कि सड़क का मरम्मत कार्य कर रही ठेका कंपनी सीएफएस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बचाया जा रहा है।
मामले को लेकर मौके पर ही ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता विहीन होने का साक्ष्य अधिकारियों को दिया पर , सहायक अभियंता बातों को टालते हुये सफाई देते हुये दिखे।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण होगा को गुणवत्ता के साथ होगा नही तो नही हो।
वही सहायक अभियंता गौरंगोपति मंडल ने कहा कि सैंपल एकत्रिक कर लिया गया है। जांच के बाद कार्य पुनः शुरू कराया जायेगा। उनसे जब पूछा सड़क की गुणवत्ता को लेकर पूछ गया तो वे ठेका कंपनी को संरक्षण देते दिखे।

Latest News