Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

भाजपा की लिस्ट जारी भाजपा के साथ सात मुशलमान मुशलमान पर भरोषा किया बंगाल के भाजपा मेहफ़ूज़ा खातून को सागर दिघी से

हिन्द संबाद , आसनसोल संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी सूचि जारी कर दी गई है । भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आसनसोल दक्षिण से अग्निमित्रा पाल, आसनसोल उत्तर से कृष्णेंदु मुखर्जी, जामुड़िया से तापस राय, रानीगंज से डा. बिजन राय, दुर्गापुर पूर्व से कर्नल दीप्तांशु चौधरी, पांडेश्वर से जितेन्द्र तिवारी, बाराबनी से अरिजीत राय, कुल्टी से डा. अजय पोद्दार, दुर्गापुर पश्चिम से लखन घोरुई, जामुड़िया से तापस राय उम्मीदवार बनाये गये। भाजपा ने 8 वें चरण तक के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।भाजपा ने सात मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिनमे महिला उम्मीदवारों को तबाज़ो दी गयी है पिछले लोक षभा वोट में मामूली अंतर से मेहफ़ूज़ा खातून को सागर दिघी से उम्मीदवारी मिली है कुल्टी से फिर डा अजय पोद्दार को आसनसोल उत्तगे उत्तर कृष्णा नगर से मुर से कृष्णेंदु दछिण से प्रदेश महिला मोर्चा अध्यछ अग्निमित्र पॉल पाण्डेश्वर से जीतेन्द्र तिवारी जिला अध्यछ लक्खण घोरुइ दुर्गापुर पश्चिम से चुनावी मैदान में होंकुल रॉय बीज पुर से मुकुल्याय के पुत्र सुभांशु राय कमरहटी से राजू बनर्जी और राहुल सिन्हा को हावड़ा से ताल ठोकने के लिए मैदान में उतरा गया है उम्मीदवारों की और

Latest News