बाराबनी में तीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक बिधान उपाध्याय ने किय
बाराबनी
आसनसोल नगर निगम सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने बुधवार बाराबनी प्रखंड में तीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बता दे पश्चिम बंगाल राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कोष से प्रति भवन 15 लाख रुपए की लागत से बाराबनी पंचायत समिति की देखरेख में पुचरा पंचायत के केलाजोरा एंव पानुरिया के अगरडीही गाँव समेत नूनी ग्रामपंचायत के लालगंज में सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। इस अवसर पर बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, हजार मुस्लिम समिति के सचिव अब्दुल कय्यूम, अध्यक्ष हाजी अब्दुर रहीम मौजूद थे।