Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

2 दिनों तक ईसीएल के क्वार्टर में मृत अवस्था में सड़ता रहा ECL कर्मी का शव

उज्जल सिंह, अंडाल- अंडाल थाना क्षेत्र के काजोड़ा मुकुंदपुर ईस्ट कोलियरी श्रमिक सत्यनारायण साव 43 का सव 2 दिन तक ईसीएल के क्वार्टर में मृत अवस्था में था स्थानीय लोगों ने उसे अंडाल थाना को सूचित कर सव को सौंप दिया स्थानीय टीएमसी ब्लॉक नेता सोनू सिंह ने बताया कि मुकुंदपुर ईस्ट कोलियरी में श्रमिक पद पर कार्यरत सत्य नारायण साव काम करता था वह अकेला क्वार्टर में रहा करता था 2 दिन पूर्व उसका शारीरिक दिक्कत हुआ जिस कारण से वह ईसीएल क्वार्टर अपने बिस्तर पर पढ़ा रहा और हाथों को उंगली चूहा खा गया उसी दरमियान उसकी मृत्यु हो गई आसपास के लोगों को तब पता चला जब शव का बदबू क्वार्टर के बाहर बृहस्पतिवार वार शाम को निकलने लगा हम लोगों ने उसे अंडाल थाना को सौंप दिया वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी है परिवार को सूचित किया गया है वह वहां से अंडाल के लिए रवाना हो गए हैं
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सत्यनारायण साहू शराब का सेवन किया करता था वह किसी का बात नहीं सुना करता था जिस कारण से लग रहा है कि उसका हृदय गति रुक गया और वह मारा गया अंडाल थाना ने शव को कब्जे में कर आंध्र परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा

Latest News