Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

शिक्षक रमेश टुडु पिछले 22 दिनों से रहस्यमय गायब, नहीं था घर वालों से कोई रिश्ता

 

अनूप जोशी- रानीगंज राजबाड़ी ब्यायज हाईस्कूल के शिक्षक रमेश टुडु पिछले 13 दिसंबर से गायब हैं । उनके गायब होने को लेकर काफी रहस्य बना हुआ है । बताया जा रहाहै कि रमेश टुडु के साथ उनके परिवार का पिछले दस सालों से कोई संबंध नहीं था । रमेश टुडु की भतीजी ने कहा कि उनके चाचा ने उन लोगों के साथ पिछले दस सालों से कोई संबंध नहीं रखा था । लेकिन जब उनको उनके चाचा के लापता होने का पता चला तो वह खुद को रोक नहीं सकीं और थाने में गुहार लगाने आईं । उन्होंने बताया कि उनकी चाची उनके चाचा के लापता होने को लेकर बिलकुल उदासीन हैं । उनको ढुंढने में उनकी कोई मदद नहीं कर रहीं । यहां तक की जब वह अपने चाचा के घर गईं थीं तो उनके चचेरे भाईयों ने कहा कि रमेश टुडु उनके पिता नहीं हैं उनसे उनका कोई संबंध नहीं है । यह कहकर उन्होंने उनके मुंह पर दरवाज़ा बंद कर दिया । जब वह रमेश टुडु के स्कुल गईं थीं तो स्कुल से बताया गया कि वह स्कुल नही आए हैं और जो जानना है उसे जानने के लिए घर जाएं । जब मीडिया कर्मी रमेश टुडु के घर गए तो रमेश टुडु के बच्चों ने गोलमोल उत्तर दिया । कभी कहा कुलटी गए तो कभी कहा कि उनके पिता का फोन आया था । यहां तक कि उनके पिता का एटीएम कार्ड उनकी मां के पास है वहीं आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधि सिद्धार्थ माड्डि ने कहा कि पिछले कई दिनों से रानीगंज ब्यायज हाईस्कूल के शिक्षक रमेश टुडु गायब हैं । उन्होंने बताया कि जब इतने दिनों के बाद भी रमेश टुडु का पता नही चला तो आखिरकार आज वह रानीगंज थाने में आए हैं । उन्होंने आशंका जताई कि या तो उनके साथ कुछ बहुत बुरा कुछ हुआ है या फिर उनके घर में उनको कैद करके रखा गया है । उन्होंने बताया कि उनके पास पुख्ता खबर है कि उनके साथ पहले ऐसा हो चुका है।

Latest News