Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदेश स्तर पर जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बखूबी निभाएंगे एवं समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे– उमाकांत प्रसाद

हिन्द संवाद प्रतिनिधि– अंग प्रदेश मुंगेर जिला अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध लौह नगरी जमालपुर निवासी, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के भूतपूर्व सीनेट, सिंडिकेट एवं ऑडिट कमिटी मेंबर एडवोकेट उमाकांत प्रसाद को सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के प्रदेश सचिव के पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शुक्ला द्वारा मनोनीत किया गया है। एडवोकेट उमाकांत प्रसाद अपने छात्र जीवन में डिस्टिंक्शन के साथ स्नातक एवं विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान के साथ विधि स्नातक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में 2005 से कार्यरत हैं करीब 80 वर्षीय एडवोकेट उमाकांत प्रसाद के मनोनयन पर समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। एडवोकेट उमाकांत प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदेश स्तर पर जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे बखूबी निभाएंगे एवं समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सूचना अधिकार अधिनियम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे क्योंकि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत हमारी यह सोच है सूचना पारदर्शिता और न्याय जो एक दूसरे से जुड़े हैं। प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष राइट टू इनफार्मेशन एक्टिविस्ट एसोसिएशन डॉ चंद्रशेखर दत्त ने उनके मनोनयन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है तथा डॉ दत्त ने एडवोकेट अशोक शुक्ला सर को भी तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है क्योंकि डॉक्टर दत्त की अनुशंसा पर उन्होंने एडवोकेट उमाकांत प्रसाद का ही मनोनयन नहीं बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कई अन्य प्रदेशों में भी एसोसिएशन का विस्तार किया है। डॉक्टर दत्त ने इस अवसर पर एक नई जानकारी साझा की कि गुजरात सरकार ने आरटीआई शुल्क ₹10 से बढ़ाकर ₹20 कर दी है।इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शशिधरण ने भी एडवोकेट उमाकांत प्रसाद को हार्दिक बधाई दी राइट टू इनफार्मेशन एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अलग-अलग राज्यों एवं जिले से भी आरटीआई कार्यकर्तागण एडवोकेट उमाकांत प्रसाद को बधाई दे रहे हैं।

 

 

 

 

Latest News