आज मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन और ग्रामीण चिकित्सक सत्येन्द्र प्रसाद उर्फ मास्टर जी ने जीवन धीवर उर्फ जमुना दा को उनके आवास पर जाकर बधाई दी । जीवन धीवर को मानव सेवा ट्रस्ट का केन्द्रा इलाके का अध्यक्ष चुना गया है । आज सत्येंद्र प्रसाद ने जीवन धीवर को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी । उन्होंने आशा जताई कि जीवन धीवर इस क्षेत्र में मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यों को आगे ले जाएंगे । विदित हो कि मानव सेवा ट्रस्ट पिछले लंबे समय से पुरे कोयलांचल में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को करती आ रही है । संस्था के चेयरमैन सत्येंद्र प्रसाद की हमेशा कोशिश रहती है कि मानव सेवा ट्रस्ट के जरिए समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग के लोगों तक जरुरी मदद पंहुचाई जाए । इसके लिए वह अपने संगठन के विस्तार पर जोर देते हैं क्योंकि उनका कहना है कि कोई भी काम बिना अच्छी टीम के करना संभव नहीं है । यही वजह है कि जीवन धीवर उर्फ जमुना दा को केंद्रा क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है । जीवन धीवर के आवास में उनसे मिलने के उपरांत सत्येंद्र प्रसाद ने आशा जताई कि वह आने वाले समय में केंद्रा क्षेत्र में मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यों को और आगे ले जाएंगे और इस ट्रस्ट के जरिए इस क्षेत्र में सही मायनों में मानव सेवा करेंगे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जीवन धीवर को मानव सेवा ट्रस्ट का केन्द्रा इलाके का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाईयों का तांता।
- sabir ali
- December 22, 2021
- 6:39 pm