कांग्रेस प्रत्याशी शारिक अख्तर ने नामांकन वापस लेकर TMC से जुड़ा।
टोनी आलम, जामुड़िया- आसनसोल नगर निगम के चार नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शारिक अख्तर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया । उन्होंने बताया कि इस वार्ड से उनके नाम वापस लेने की एक ही वजह है ताकि कांग्रेस और टीएमसी की टक्कर में भाजपा को फायदा न मिले । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा कोई काम नहीं करेगी जिससे भाजपा को रत्ती भर भी राजनीतिक फायदा हो । उन्होंने कहा कि यह सच है कि आसनसोल नगर निगम के कुछ वार्डों में टीएमसी की तरफ से कांग्रेस नेताओं को धमकी दी जा रही है लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ वह जो फैसला ले रहें हैं अपने मन से ले रहें हैं उनपर कोई दबाव नहीं है । इसके उपरांत राजनीतिक घटनाक्रम में काफी तेजी से बदलाव आया और शारिक अख्तर ने पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय के हाथों से टीएमसी का दामन थाम लिया । इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह साधन राय प्रेमपाल सिंह आदि उपस्थित थे । शारिक अख्तर ने कहा कि चुंकि उनका एकमात्र लक्ष्य भाजपा को रोकना है यही वजह है कि वह आज टीएमसी मे शामिल हो रहें हैं क्योंकि उनका मानना है कि अगर पुरे देश के साथ साथ राज्य में भी भाजपा को कोई रोक सकता है तो वह टीएमसी और ममता बनर्जी हैं । इसलिए फिरकापरस्ती के खिलाफ इस जंग को मजबूत करने के लिए वह टीएमसी में शामिल हुए हैं । उन्होंने कहा कि भले वह कांग्रेस में थे लेकिन उनके फेसबुक प्रोफाईल में तृणमूल कांग्रेस की तस्वीर थी । वहीं जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने पार्टी में शारिक का स्वागत करते हुए कहा कि शारिक जैसे तेज तर्रार युवाओं की टीएमसी को जरुरत है ।