बंटी खान, बराकर: सहयोग आपका, प्रयास हमारा के नारे के साथ बराकर के कुछ युवाओं ने सामाजिक उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले जाड़े के मौसम में इलाके के जरूरतमंद लोगों के मध्य जाकर गर्म कपड़े बांटने का कार्य शुरू किया है। बराकर, आसनसोल, बर्नपुर, डिसरगढ़ सहित रानीगंज आदि क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता शेखर रजनीवाल, वसीम खान, रज़ा अहमद सिद्दीकी एवं शमशाद खान विगत एक पखवाड़े से अर्द्धरात्रि में स्वयं टोटो चलाकर फुटपाथ पर विश्राम करने वाले बेघरों के मध्य जाकर उन्हें कपड़े बांट रहे हैं। संस्था के श्री रजनीवाल ने बताया कि उन्होंने ठंड के मौसम की दस्तक देते ही लोगों से कपड़े दान करने की अपील की थी जिसके बाद शिल्पांचल सहित सीमावर्ती चिरकुंडा एवं कुमारधुबी से भी लोगों का सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन बार कपड़ा वितरण किया जा चुका है जिसमें करीब 200 जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि संक्रांति तक संस्था की चेष्टा है कि सभी इलाकों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पुलों के नीचे एवं अन्य फुटपाथों पर रहने वाले लोगों को कपड़े जायेंगे। उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email