Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पत्नी को ढूंढने बांग्लादेश से लच्छीपुर रेड लाइट एरिया पहुंचा पति

पत्नी को ढूंढने बांग्लादेश से लच्छीपुर रेड लाइट एरिया पहुंचा पत

कुल्टी
बांग्लादेश के मोहम्मद शाहीन अपनी दो बच्चो की अम्मा को ढूंढने बांग्लादेश की राजधानी ढाका से पश्चिम बंगाल के लच्छीपुर लाल बत्ती इलाका पहुंच गया। चेहरा छुपाकर शाहीन ने पहले इस बात की पुष्टि की कि उसकी पत्नी लच्छीपुर में है या नही?? दलालों की मदद से वह अपनी पहचान छुपाकर अपनी पत्नी को ढूंढने में कामयाब हुआ। दूसरे दिन उसने कुल्टी पुलिस में शिकायत की कि उसकी पत्नी को लच्छीपुर की ही एक महिला ने बहला फुसला कर कनाडा भेजने के बहाने इस गंदे धंधे में झोंक दिया। कुल्टी पुलिस ने तुरंत शाहीन की शिकायत पर कार्यवाही की और शाहीन की पत्नी और उस महिला को गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया। फिलहाल शाहीन की पत्नी और वह महिला आसनसोल जेल में है। वही शाहीन की माने तो वह अपनी पत्नी को इस दलदल से निकल कर अपने साथ अपने वतन ले जाने के लिए आसनसोल की खाक छान रहा है। क्या वह अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने में कामयाब होगा?? कहानी पूरी फिल्मी लगती है, किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह। इस घटना ने एकबार फिर साबित कर दिया है लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में कुछ दलाल देश विदेश से मासूम और गरीब महिलाओं को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल रहे है।

Latest News