टोनी आलम, जमुडिया- जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाङी अन्तर्गत फाड़ी के प्रांगण में एनएच दो स्थित सभी होटलों व्यवसाय को लेकर एक बैठक बुलाई गई | इस बैठक के दौवरान मौके पर उपस्थित सभी बार कम रेस्टोरेंट्स और होटलों के सभी मालिकों को यह हिदायत दिया गया की राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में जितने भी होटल है। उन लोगों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी को अपने होटल में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए होटल के बाहर भीतर सीसी कैमरे लगाना अनिवार्य है। ताकि अगर किसी भी प्रकार की घटना होटल में घटती है तो उस सीसी कैमरे के द्वारा उस कैमरे से जानकारी प्राप्त हो सकें। होटलो के पास पार्किग कर गाड़ी रखना नहीं चलेगा ओर एक निर्धारित समय पर होटल को बंद करना होगा। अधिक रात्रि तक अगर कोई होटल खुला पाये जायेगे तो उन पर कड़ी करवाई कि जायेगी। होटल के बाहर लाइट की व्यवस्था की जाए इस मौके पर श्रीपुर फाड़ी प्रभारी सोमेन बैनर्जी एसआई शांतिरंजन घोष,एएसआई मुकुल मंडल, होटलों व्यवसाय में सचीदानंद मिश्रा, दिनेश शर्मा, राजू पासवान,महिन्द्रर सिंह, अमरजीत सिंह, ललन सिंह, देबू पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
Home » Entertainment » पुलिस ने की होटलों व्यवसायो साथ बैठक, CCTV कैमरा लगाना होगा अनिवार्य
पुलिस ने की होटलों व्यवसायो साथ बैठक, CCTV कैमरा लगाना होगा अनिवार्य
- sabir ali
- December 6, 2021
- 8:00 pm