Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

पुलिस ने कोरोना को लेकर लोगों के बीच चलाया जागरुकता अभियान

टोनी आलम, जमुड़िया- पुरे देश के साथ साथ जमुड़िया में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के बढ़तेमामलों के मद्देनजर आज जमुड़िया थाने की तरफ से एक जागरुकता अभियान चलाया गया । जमुड़िया थाने के अधिकारीयों ने जमुड़िया बाजार सिनेमा मोड़ सिधु कानु मुर्ति स्टेट बैंक के सामने पुलिस ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक किया । पुलिस अधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी ताकि कोरोना का नया वेराएंट आमिक्रोन फैल ना सके । पुलिस अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने और सैनिटाईजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी । इस दौरान सैंकड़ों लोगों को पुलिस अधिकारियों द्वारा मास्क पहनाए गए । जो भी बिना मास्क के था उनको पुलिस अधिकारियों ने खुद अपने हाथों से मास्क पहनाया । इस मौके पर जमुड़िया थाने के एस आई और कई सिविक वालेंटियर्स उपस्थित थे।

Latest News