आज रानीगंज थाने की तरफ से थाना परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 100 युनिट रक्त संग्रह किया गया । इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर ड एस माजि आई एसीपी तथागत पांडे आई सी रियाजुद्दीन आई सी मईनुल हक अरविंद सिंघानिया सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । शिविर में उपस्थित प्रवीर धर ने कहा कि पिछले 39 सालों से पुरे राज्य में रक्तदान ने एक आंदोलन का रुप अख्तियार कर लिया है । उन्होंने कहा कि रक्तदान से महान कोई दान नहीं होता । आज जिन लोगों ने रक्तदान किया उनको यह नहीं पता कि यह खुन किस धर्म के इंसान को चढ़ाया जाएगा या किस दल के समर्थक के काम आएगा । यही असली भाईचारा है जो हमारे देश की धरोहर है । उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को तो धन्यवाद दिया ही उन्होंने खास तौर पर रानीगंज थाने के आईसी अजय कुमार मंडल को विशेष धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि अजय कुमार मंडल के कुशल नेतृत्व के कारण ही आज इतने बड़े आकार में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email