हिन्द संबाद आसनसोल : जे के नगर:- ह्यूमन राइट्स एसोसिएट ऑफ दुर्गापुर के तत्वावधान में एवं रानीगंज थाना अन्तर्गत निमचा फांडी प्रभारी मोहम्मद मोइनुल हक के सहयोग से शुक्रवार को दुर्गापूजा के अवसर पर जेमेरी पल्ली मंगल समिति के प्रांगण में वस्त्र वितरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI इस अवसर पर फाड़ी प्रभारी मोहम्मद मोइनुल हक ने कहा कि मानवाधिकार दुर्गापुर के सदस्यों द्वारा अपने व्यस्तम कार्य के बावजूद भी समाज सेवा के लिए समय निकाल कर निरंतर जरूरतमंदों को सहायता प्रदान किया जा रहा है। जो अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह टीम समय – समय पर लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है। टीम के सदस्य लोगों में खुशी बांटने का कार्य करते है। मैनुल हक ने कहा कि वे खुद इस संस्था के सदस्य हैं। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 200 महिला को साड़ी , 100 पुरुष को लूंगी और 100 बालक – बालिका को शर्ट, पैंट और फ्रॉक का वितरण किया गया। मौके पर मानवाधिकार दुर्गापुर के अध्यक्ष शुभजीत नियोगी, सचिव सौरभ आईच, संयोजक देवरति नियोगी, सोमा दास, शुभेंदु केश, ओम प्रकाश विश्वास, मानस मित्रा, स्वपन दास, चन्द्रभान सिंह, सायन केश, स्वागता केश, सेजुटी नियोगी, एएसआई रोबिनसन मंडल, जेमेरी पल्ली मंगल समिति के सचिव बापाई चटर्जी, समाजसेवी तपन मुखर्जी, सुधीर सिंह, संजीत मुखर्जी , गौतम सिंह, काजल मुखर्जी, शमशाद अंसारी, पंकज यादव सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 200 महिला को साड़ी , 100 पुरुष को लूंगी वितरण किया गया
- HIND SAMBAD
- October 8, 2021
- 6:08 pm