Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

वादा किया है तो निभाना पड़ेगा पब्लिक है सब जानती है

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : आसनसोल नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहमद.शाकिर ने आसनसोल रेल पार के साथ भेदभाव का आरोप सत्ताधारी तृणमूल,अमरनाथ चटर्जी एवं मंत्री मलय घटक पर लगाया शाकिर ने कहा की. इक़बाल सेतु ब्रिज जो को रेलपार को पुरे आसनसोल के साथ और जगहों से जोड़ता है पुरे आबादी के लोग इस पार से गुज़रते हैं , ब्रिज काफी खतरनाक हो गया है सत्ताधारी अंधा हो चूका है , कई एक बार हम कांग्रेस पार्टी के तरफ से AMC में डेपुटेशन de चुके है .लेकिन अफ़सोस की बात है की कोई अमल नहीं हुवा . पिछले 2011 से बंगाल में सत्ता परिवर्तन हुवा और TMC की सरकार के साथ – साथ ,2009 से आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन बोर्ड भी TMC का कब्ज़ा है .लेकिन फिर डेवलपमेंट के नाम पार रेलपार के जनता के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है . यहाँ तक 2011 से लेकर आज तक रेलपार में डेवलपमेंट के नाम पे सिर्फ धोका हुवा है ,ऑटो स्टैंड ओके रोड का ब्रिज के साथ फ़ज़लू ब्रिज जो के राम किशुन दंगल , कोरा पारा , हाजीनगर , का मैं ब्रिज है जो जो के 30 सितम्बर के बारिश के क़हर से पूरा आसनसोल दहल गया था . और रेलपार में काफी माली नुकशानि हुआ था . यह फ़ज़लू ब्रिज का ऊपरी रॉलिंग प्लान हो गया .जो के किसी वक़्त भी बड़ा हदशा हो सकता है , आखिर क्यों ? आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर चेयरमैन और आसनसोल के मंत्री जी को यह दृश्य नज़र नहीं आ रहा है , या फिर रेलपार के जनता से जुडी प्रोग्रेस वर्क करना नहीं चाहते ? और फिर कुछ ही दिनों में AMC इलेक्शन होने वाला है , तो रेलपार के आवाम के पास किया इशू लेकर आएंगे , , इसलिए मै AMC बोर्ड और मिनिस्टर साहेब को बताना चाहता हूँ की आप ने जो जनता से डेवलपमेंट का वादा किया था ,वह निभाने का वक़्त आ गया है … क्यों के यह पब्लिक है सब जानती है . चेयरमैन . वादा किया है तो निभाना पड़ेगा

Latest News