.
हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता बंगाल में चारों सीटों पर TMC जीत की ओर, ममता ने दी बधाईपश्चिम बंगाल की चारों सीटों के रुझानों में टीएमसी आगे है. दिनहाटा में टीएमसी के उदयन गुहा 1 लाख 63 हजार वोटों से जीते गए. इस जीत की खुशी पर ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई! यह जीत लोगों की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति पर विकास और एकता को चुनेगा. लोगों के आशीर्वाद से, हम वादा करते हैं कि हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे.कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल के चारों विजयी उम्मीदवारों की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “मेरी ओर से हार्दिक बधाई! यह जीत लोगों की जीत है, क्योंकि इससे पता चलता है कि कैसे बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति पर विकास और एकता को चुना है। लोगों के आशीर्वाद से, हम वादा करते हैं कि हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे!
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
उप-चुनाव में चारों सीटों पर तृणमूल का क्लीन स्वीप। दिनहाटा व शांतिपुर भी भाजपा के हाथ से फिसला
- HIND SAMBAD
- November 2, 2021
- 6:00 pm