Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

उखरा बाजार में एक दुकान मालिक और एक किराएदार के बीच बड़ा विवाद

हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : उखरा बाजार में एक दुकान मालिक और एक किराएदार के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया । कौशल परवीन नाम की महिला 25 साल से खोकसा बाजार में एनएससी रोड पर जूते की दुकान चला रही है। .दुकान के मालिक रफीक ने कौशल को आठ महीने पहले दुकान के नवीनीकरण के नाम पर दुकान छोड़ने को कहा था। उस वक्त मकान मालिक और कौशल के बीच करार हुआ था कि दुकान के नवीनीकरण के बाद कौशल को एक दुकान वापस दे दी जाएगी । लेकिन आठ महीने बीत जाने पर भी जब कौशल को दुकान वापस नही मिली तो आज जब कौशल परवीन अपना सामान लेकर दुकान में प्रवेश कर रहीं थीं आरोप है कि तो दुकान मालिक के लोगों ने उसे रोका और परेशान किया । दुकान के किराएदार कौशल परवीन को पोखरा बिजनेसमैन एसोसिएशन और पोखरा क्षेत्र के लोगों द्वारा समर्थन मिला । व्यवसायी समिति की तरफ से मनोज शराफत ने कहा कि किसी को इस तरह से बेदखल नही किया जा सकता है । खबर सुनकर मौके पर पहुंचे पंचायत सदस्य शरण सहगल । उन्होंने आरोप लगाया कि दुकान के मालिक ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.यह खबर फैलते ही शरण सहगल के अनुयायी मौके पर पहुंचे जिससे बवाल खड़ा हो गया । इस घटना में पूजा के मौसम में बाजार में आए लोगों में दहशत फैल गई. .अंडाल के उखरा चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। चौकी अधिकारी नसरीन सुल्ताना के नेतृत्व में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई.अभी के लिए दुकान की चाबियां चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के पास रखी जाएंगी और दुकान का भविष्य दोनों पक्षों के बीच चर्चा के जरिए तय किया जाएगा

Latest News