हिन्द संबाद आसनसोल जामुड़िया संवाददाता।: जामुड़िया थाना अंतर्गत हरिपुर शिव मंदिर मोड़ के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से डोबरा गांव निवासी 59 वर्षीय अमित कुमार लॉ की मौत हो गई है। मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने व सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया। सूचना पाकड़ मौके पर व्यापक पुलिस बल पहुंची। स्थानीय सूत्रों के अनुसार अमित कुमार लॉ चिचुरिया के एक हार्डवेयर स्टोर से खरीदारी करता था। मंगलवार को वह दुकान के काम से स्कूटर लेकर हरिपुर बैंक जा रहा था। हरिपुर शिव मंदिर के पास बालू से लदे ट्रक ने अमित कुमार लॉ को अपने चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके के पास खड़ी पुलिस की गाड़ी शव को उठाकर चली गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने रानीगंज सूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिवार को मुआवजा व सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को काफी देर तक जाम कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हरिपुर जंक्शन के पास की सड़क लंबे समय से खराब है। इसकी मरम्मत के लिए प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है। सड़क पर साइकिल व मोटरसाइकिल खड़ी की जा रही है। जिससे सड़क संकरी होती जा रही है। खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने सड़क मरम्मत और मुआवजे का आश्वासन नहीं दिया तो सड़क जाम कर दिया जाएगा। इसके बाद व्यापक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। करीब डेढ़ घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ट्रक की चपेट में आने से डोबरा गांव निवासी 59 वर्षीय अमित कुमार लॉ की मौत
- HIND SAMBAD
- July 27, 2021
- 4:33 pm