हिन्द संबाद आसनसोल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में केंद्र सरकार की सभी परियोजनाएं खोखली तथा विफल साबित हुई हैं, ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो राज्य गंगा में डूब जाएगा। टीएमसी के राज्य सभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने बीजेपी के इस दावे का भी मजाक उड़ाया कि अगर वह विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करती है तो राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ (स्वर्णिम बंगाल) में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार ने शायद ही कोई वादा पूरा किया हो। टीएमसी सांसद ने नोटबंदी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में कालाधन देश में वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘उन वादों का क्या हुआ ? जीडीपी वृद्धि दर में लगातार गिरावट आई। बेरोजगारी बढ़ी और एटीएम से अपने पैसे निकालते वक्त 100 से अधिक लोगों की जान चली गई।’ रॉय ने कहा कि यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये डालने की बात जुमला थी। उन्होंने कहा, ‘इसी प्रकार, मोदी सरकार के सभी वादे जुमला साबित हुए हैं।’बीजेपी आयी तो पश्चिम बंगाल ही नहीं देश के भी अच्छे दिन आएंगे। केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करनेवालों के बुरे दिन आएंगे। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों के साथ विकास के नाम पर ‘‘धोखा’’ करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके ‘‘जिद्दीपन’’ के कारण कई लोग बेघर रहने को मजबूर हैं। शेखावत ने उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘उनके जिद्दीपन के कारण लोग बेघर रहने को मजबूर हैं। शेखावत ने कहा कि सिर्फ यही नहीं बनर्जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फायदों से गरीबों को वंचित किया है ,जिसके कारण लोग कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा,‘‘ ममता बनर्जी सरकार ने पिछले दस वर्षों में विकास के नाम पर लोगों को ठगा है।’’
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में केंद्र सरकार की सभी परियोजनाएं खोखली शेखावत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर लोगों के साथ विकास के नाम पर ‘‘धोखा’’ करने का आरोप लगाया
- HIND SAMBAD
- January 16, 2021
- 12:41 pm