Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष तब्बसुम आरा ने मलय घटक का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया

हिन्द सम्बाद बराकर बंटी खान :3 मई आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी के प्रत्याशी सह पूर्व राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक के अपने भाजपा के प्रतिद्वंद्वी कृष्णेन्दू मुखर्जी को 24858 वोट से हराकर इतिहास रचा है तथा जीत की हैट्रिक लगाने वाले पहले विधायक बने । इस दौरान पश्चिम वर्दवान जिला की टीएमसी उपाध्यक्ष तब्बसुम आरा ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनन्दन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा यह जीत पार्टी के हर एक कर्मी की है ।टीएमसी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि बिना किसी भेदभाव के विकास करती है । पार्टी के नेता भी अपने अपने इलाके मे जमीनी स्तर से निरंतर विकास करते है ।जिसका प्रमाण श्री घटक का इतने अधिक वोट से जितने पर मिला । इस अवसर पर टिंकू असलम के अलावे अन्य पार्टी कर्मी उपस्थित थे ।