हिन्द सम्बाद , आसनसोल इम्तियाज़ खान : जितेन्द्र तिवारी के दुम छले के रूप में पहचान बनाने वाले पूर्व पार्षदों को तो चुनाव से पहले भाजपा में जाना ही था क्योकि वो तो जीतेन्द्र तिवारी की खाश करीबी है जिसे कोई पिछलगू या फिर दुमछल्ले कह लीजिये तो गलत नहीं होगा आसनसोल में 24 घंटे के अंदर टीएमसी को भाजपा ने फिर झटका दिया है ये तो पहले से ही तय था जो तुलसियान तिवारी के बगैर रह नहीं सकता वो तृणमूल में कैसे रहेगा तिवारी बिन । इससे पहले भी आसनसोल नगरनिगम के 3 पूर्व पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा था । कोलकाता में भाजपा के कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी की मौजूदगी में पूर्व पार्षद अमित तुलस्यान, बापी व्हीलर तथा साधन पाल ने भाजपा का दामन थाम लिया। तीनों को झंडा थमाकर भाजपा में शामिल कराया गया। गौरतलब ये तीनो तृणमूल के कभी नहीं था बापी व्हीलर भाजपा के टिकट पर वार्ड संख्या 21 से जित कर तृणमूल का दामन थामा था फिर वापसी की रही तुलसियान और अभिजीत इन्द्राणी आचार्य की तो ये लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था साधन पाल भी बाम दलों की उपज है तृणमूल के ये लोग नकली लोग थे जो वक़्त आने पर रंग बदल ली है कि पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी मंगलवार शाम को ही भाजपा में शामिल हुए। वहीं आज शामिल हुए तीनों पूर्व पार्षद उनके करीबी हैं। नगरनिगम बोर्ड सदस्य सह पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा ने भाजपा में शामिल होनेवालों पर निशाना साधते हुए कहा कि गद्दारों के जाने से टीएमसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। टीएमसी थी, है और रहेगी। आसनसोल में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद, कार्यकर्ता एवं व्यवसायी भाजपा में शामिल हुए थे । कुल्टी, आसनसोल उत्तर, जामुड़िया तथा दुर्गापुर से लोग टीएमसी छोड़कर भाजपा में आये।आसनसोल नगरनिगम के पूर्व टीएमसी पार्षद अभिजीत आचार्या एवं इंद्राणी आचार्या आज समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी, केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एवं सांसद अर्जुन सिंह ने झंडा पकड़ाकर इन्हें भाजपा में शामिल कराया था ।आसनसोल उत्तर विधानसभा से टीएमसी के कार्तिक दास, रिजू दां, दीपक विश्वास, दशरथ दास, कांग्रेस के राजा मुखर्जी भाजपा में शामिल हुए। आसनसोल के होटल व्यवसायी जामुडिया निवासी अशोक संथालिया ने भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।तृणमूल से भाजपा में लौटे बापी, आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 21 के पूर्व टीएमसी पार्षद बापी व्हीलर ने घर वापसी कर ली है। वह फिर से भाजपा में लौट आये है। एक पत्रिका ने सुबह ही खबर प्रकाशित की थी कि कुछ और पूर्व पार्षद आज भाजपा में शामिल होनेवाले हैं। आसनसोल उत्तर विधानसभा से बापी व्हीलर ने टीएमसी छोड़कर फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है। ये लोग कभी तृणमूल के थे ही नहीं तृणमूल को अपनी वर्करों की पहचान ही नहीं हुई अब तक गौरतलब है कि वह 2015 में भाजपा के टिकट पर वार्ड 21 से टीएमसी के कद्दावर नेता उत्पल सिन्हा को हराकर पार्षद बने थे। उसके बाद वह तत्कालीन मेयर जितेन्द्र तिवारी के प्रभाव से टीएमसी में शामिल हुए। अब जब जितेन्द्र तिवारी ही भाजपा में चले गये तो बापी ने भी घर वापसी कर ली
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
टीएमसी थी, है और रहेगी गद्दारों के जाने से टीएमसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: तबस्सुम आरा
- HIND SAMBAD
- March 3, 2021
- 7:25 pm