बंटी खान, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम चुनाव में तृणमूल द्वारा पार्टी से जीते कई पार्षदों के नाम उम्मीदवार सूची से हटा दिया गया जिसमे बराकर के वार्ड 68 से राधा सिंह का नाम भी शामिल है।जिससे वार्ड के स्थानीय कार्यकर्ता एवं समर्थकों में काफी रोष देखा गया। इस दौरान समर्थकों ने कहा कि हमारे पार्षद राधा सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी सिंह क्षेत्र के विकास एवं लोगो के सहायता में हमेशा खड़े रहे। ऐसे में अगर तृणमूल पार्टी ने उन्हें उम्मदीवार नही बनाया तो हम चाहेंगे की राधा सिंह निर्दलीय पार्टी से लड़े। जहां हम उनका समर्थन करेंगे। वहीं इस विषय पर हैप्पी सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक चाहते हैं कि हम निर्दल से चुनाव लड़े तो हम लड़ेंगे क्योंकि ये समर्थक हमारा परिवार है
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
TMC के जीते हुए पार्षदों के नाम उम्मीदवार सूची से हटाने पर कार्यकर्ताओं में दिखा अकरोश
- sabir ali
- December 31, 2021
- 9:53 pm