Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

तीनों चैम्बरो में 6 दिवसीय ट्रेड लाईसेंस कैंप का उद्घाटन

हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी साबिर अली – सोमवार कुल्टी ब्लॉक नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स और बराकर चेंबर आफ कामर्स ये तीनों चैम्बरो में आसनसोल नगर निगम के सहयोग से 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाला 6 दिवसीय ट्रेड लाईसेंस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि आसनसोल नगरनिगम बोर्ड सदस्य के दिब्येन्दू भगत के हाथों द्वारा नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स एवं बराकर चेंबर आफ कामर्स का संपन्न हुआ। वहीं नगर निगम बोर्ड सदस्य मीर हासिम द्वारा नियामतपुर मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स का संपन्न हुआ। सर्वप्रथम चेंबर के सदस्यों द्वारा फूलों का गुलदास्ता देकर नगर निगम बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया गया। दिब्येन्दू भगत चेंबर के कार्यो की सराहना करते हुए कहा व्यापारियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर बार ट्रेड लाईसेंस कैम्प का आयोजन होता है, जिसका सभी व्यवसायी लाभ उठातें है। अपने वक्तव्य में यह भी घोषणा कियें की बहुत जल्द नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के द्वारा आसनसोल नगरनिगम वैक्सीन की व्यवस्था कैम्प के माध्यम से करेंगे। ट्रेड लाईसेंस के सभी अधिकारियों को चेंबर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स सचिव गुरविंदर सिंह, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स के सचिव सचिन भोलटया, बराकर चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ब सभी चेंबरो के सदस्यों उपस्थित थे।
विदित हो चेंबर द्वारा समाज सेवा का कार्य बराबर किया जाता है।

Latest News