हिन्द संबाद एजेंसिया : मुंबई । शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें शिवसेना भी उपने उम्मीदवारों को उतारेगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि- “बहुत वक्त से जिस खबर का इंतजार था। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं। पश्चिम बंगाल में शिवसेना पहली बार चुनावी मैदान में उतरने नहीं जा रही है। इससे पहले 2019 में भी शिवसेना लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवारों को उतार चुकी है इसके साथ ही शिवसेना 2016 में भी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है। 2019 के आम चुनावों मे शिवसेना ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था। इसमें तमलुक, कोंटई, मिदनापुर, उत्तरी कोलकाता, पुरुलिया, बैरकपुर, बांकुरा, बारासात, बिष्णुपुर, उत्तरी मालदा, जाधवरपुर जैसी सीटें शामिल थीं। इसके अलावा 2016 में शिवसेना ने 18 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा था। इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना के प्रवेश का अनुमान लगाया जा रहा था क्योंकि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव लड़ने के बाद इस तरह के संकेत दिए हैं। बंगाल चुनावों में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर, तृणमूल को पछाड़ने की कोशिश में है ऐसे में राज्य विधानसभा चुनावों का ये मुकाबला कांटे की टक्कर वाला साबित हो सकता है। ऐसे में शिवसेना, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस- वाम दलों के गठबंधन के चलते विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प साबित होने वाला है। असदुद्दीन ओवैसी पहले ही चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं और वहां उन्होंने चर्चित मुस्लिम नेता अब्बासुद्दीन सिद्दकी से मुलाकात की थी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पश्चिम बंगाल में शिवसेना पहली बार चुनावी मैदान में दहाड़ने उतरेगी बमैदान में
- HIND SAMBAD
- January 18, 2021
- 2:11 pm