हिन्द संबाद आसनसोल सलानपुर संबाददाता के बर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के गोद लिये गाँव के ग्रामीण उनके राजनीति छोड़ने की खबर पा कर मुंडन करवाया और कर दुख का इज़हार किया , ग्रामीणों ने बताया कि सांसद बाबुल सुप्रियो के गाँव को 7 साल पहले ही गोद लिया और आदर्श ग्राम बनाने का सपना दिखाया , पर 7 सालो में यहाँ उनके द्वरा सिर्फ सड़क , जल के लिये पंप, सोलर स्ट्रीट लाइट एंव मछली प्लान की एक योजना को छोड़ और कुछ नही किया । ग्रामीणों ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें लगा कि अब वे गाँव की और रुख कर गांव को सच्च में आदर्श ग्राम बनाने की पहल करेंगे पर ग्रामीणों की यह आश भी टूटने वाला है। गांव गोद लेते समय उन्होंने ने कहा था कि गाँव मे अस्पताल , हाई स्कूल , पेयजल , रोजगार, पक्के के घर सभी उपलब्ध कराया जाएगा पर इतने दिनों बाद भी समस्या जस की तस है । हमारा गांव अनाथ हो गया इसलिए हमलोग सिर मूंडवा रहे है।वही कई ग्रामीणों ने एमपी बाबुल सुप्रियो के प्रति नाराजगी जताते कहा कि बाबुल को बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिये था , जब से वे गांव को गोद लिये है यहां लोग परेशान हो गये है, लॉकडाउन से लोग बेरोजगारी से लड़ रहे , गरीब परिवार भोजन के लिए परेशान है , बारिश में घर गिर रहे वे एक बार भी अपने दत्तक लिये गांव देखने वे नही आये। उनका रहना और ना रहना एक समान है, उनसे अच्छे तो तृणमूल कांग्रेस के बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय है , जो हर समय आते है हमारे गांव में और हमारे लिये हमेसा खड़े रहते है ।
तृणमूल कांग्रेस सलानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि आसनसोल एमपी को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था , उन्होंने कुछ आज तक क्षेत्र के लिये किया ही नहीं , एक गाँव को गोद लिया पर विकास कहा है आज आप पूरे बाराबनी विधानसभा में देखिये बिधान उपाध्याय ने सभी गांवों को गोद लेकर विकास किया है और कर रहे है। भाजपा के स्थानीय सांसद प्रतिनिधि तिरत सेन ने कहा की सोशल मीडिया के माध्यम से मैंने भी सुना कि वे राजनीति छोड़ रहे है यह हमारे लिए दुख की खबर है, उनके द्वरा सिधाबाड़ी में बहुत विकास हुआ है , और जिन्हें विकास नही दिख रहा है , हो सकता है उन्हें जो चाहिए , वह नही मिला या फिर बस राजनीति किया जा रहा है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
सिधाबाड़ी गांव गोद लिया और आदर्श ग्राम बनाने का सपना दिखाया अब गांव अनाथ हो गया
- HIND SAMBAD
- August 2, 2021
- 4:37 pm