हिन्द संबाद आसनसोल कुल्टी साबिर अली – पश्चिम तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ के पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल माध्यमिक संघ के कुल्टी हाई स्कूल के शिक्षकों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस से एक दिन पहले अपने शरीर से रक्तदान कर शिक्षक दिवस मनाया. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सुमित रॉय, राम प्रकाश भट्टाचार्य, आदित्य कनार, दिवेंदु साहा, एसएन सिंह, प्रतिभा नाथ रॉय, तुषार बनर्जी समेत कई अन्य मौजूद थे। उपस्थित अतिथियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। अध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने कुल्टी हाई स्कूल में सभी शिक्षकों की पहल की सराहना की। इस संदर्भ में कुलाटी हाई स्कूल के शिक्षक एवं टीआईसी अनूप कुमार दत्त ने कहा कि यह पहल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा है.
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
शिक्षक दिवस से एक दिन पहले अपने शरीर से रक्तदान कर शिक्षक दिवस मनाया
- HIND SAMBAD
- September 4, 2021
- 3:06 pm