हिन्द संबाद आसनसोल संबाददाता : बीते दस सितंबर की शाम कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर के हाजी नवीनगर इलाके के निवासी शाहबाज आलम उर्फ हेडक को गोली मारकर उसकी हत्या करने से जुड़े मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने इस कांड में संलिप्त दो आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपितों के नाम बंटी मजूमदार तथा राकेश शर्मा बताए गए हैं। उन्हें रविवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल किये गए हथियार की बरामदगी, शामिल आरोपी की गिरफ्तारी समेत आरोपियों के स्तर से उक्त हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज उगलवाने के लिए उन आरोपितों की दस दिन की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि उक्त मामले में मुख्य आरोपी मुकेश शर्मा अबतक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। बताया जाता है कि मुकेश के निर्देश पर ही शाहबाज की हत्या की गई थी। गौरतलब है कि बीते दस सितंबर को बराकर के हाजी नवीनगर निवासी शाहबाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर मृतक के पिता शब्बीर आलम ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जाता है कि रिमांड में गये आरोपियों से पुलिस उक्त हत्याकांड से जुड़े कई अहम राज उगलवाने का प्रयास करेगी।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
शाहबाज हत्याकांड में दो आरोपियों गिरफ्तारी सात दिन की रिमांड पर
- HIND SAMBAD
- September 13, 2021
- 4:19 pm