Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सायनी का जितना बिरोध हुआ था अब उतना ही समर्थन मिल रहा है फूलो का छिड़काव कर स्वागत

हिन्द सम्बाद बर्नपुर सम्बद्दता । आसनसोल दक्षिण बिधान सभा केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष का जितना बिरोध हुआ था अब उतना ही समर्थन मिल रहा है सायनी घोष को महिलाओ का भरपूर समर्थन मिल रहा है महिलाओ के उत्शाह को देखते ही बन रहा और इसी कारण सायनी का समर्थक बढ़ता जा रहा है तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष विधानसभा के तृणमूल कार्यकर्ताओ के साथ तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष ने रविवार को बर्नपुर इलाके में घर घर जाकर धुंआ धार प्रचार किया । बर्नपुर में उन्हें महिलाओ ने फूलो का छिड़काव कर स्वागत किया तो सायनी ने भी महिलाओ से गले लगाकर उनका स्नेह लिया और महिला वोटरों का समर्थन हासिल किया साथ साथ बुज़ुर्गो से आशिर्बाद भी लिया और नौजवानो का भी साथ मिला । स्टार उम्मीदवार सायनी घोष ने सुभाष पल्ली काली मंदिर में पूजा-अर्चना की।उन्होंने दक्षिणी विधानसभा के हीरापुर सुभाष पल्ली और शांति नगर इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जोरदार प्रचार किया।