Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुँचे विधायक प्रतिनिधि नदीम अख़्तर उर्फ और आश्वासन दिलाया

हिन्द संबाद कुल्टी संबाददाता : आसनसोल निगम के वार्ड नम्बर 65 के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड के सफाई का काम को रोक दिया था । जिसके बाद आज सुबह जिला अल्पसंख्यक सेल के नदीम अख़्तर उर्फ बबलू आज सफाई कर्मचारी से मिलने पहुंचे। सफाई कर्मचारी ने कहा कि आज उनको लगा की गरीब के साथ कोई खड़ा हुआ है। सफाई कर्मी ने विधायक प्रतिनिधि से अपना पूरा दर्द बयान किया और सफाई कर्मी के आंखों में आसूं की झलक पड़ी। जिसके बाद नदीम अख्तर ने सभी सफाई कर्मी को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही इसको लेकर विधायक उज्जल चटर्जी को अवगत कराएंगे और उन्होंने यह भी कहा कि 3 बार के विधायक से हम सबको सीखना चाहिए कि वे अपने कार्यालय में कर्मचारियों के दुख दर्द को कैसे बाँटते है। बीते 17 तारीख को बिना किसी कारण के सफाईकर्मियों के साथ मारपीट का आरोप आसनसोल निगम के वार्ड नम्बर 65 के निवर्तमान पार्षद अख्तर हुसैन के ऊपर लगाया गया था पर पार्षद ने आरोप को झूठा करार दिया था, जिसके कारण वार्ड नम्बर 65 के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड के सफाई का काम को बंद कर दिया था और कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा नगर निगम के प्रशासक को सूचित किया जाएगा

Latest News