Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

रूपनारायणपुर पुलिस के हाथ लगे दो कुख्यात चोर, लाखो के समान बरामद

हिन्द संबाद आसनसोल सलानपुर कौशिक मुखर्जी सलानपुर थाना की रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस टीम ने दो कुख्यात चोरो के पास से लाखो के सामान बरामद किया है । बता दे कि रूपनारायणपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरियों को काबू करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अपने गुप्त सूत्रों के सूचना पर छापेमारी कर रही थी , आखिरकार बीते 26 जुलाई को पुलिस ने जेमहारी से चोरों का एक गिरोह धार दोबचा । पुलिस सूत्रों ने बताया कि लंबे प्रयास के बाद आरोपी चंदन रुद्र और एसके राजकुमार नाम के दो कुख्यात चोरो को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लाखों के चोरी की गई सोने के आभूषण में दो जोड़ी कंगन, दो सोने के हार, एक चेन , एक अंगूठी, एक नथिया, छह जोड़ी कान की बाली एंव इसके साथ गिटार , दो होम थेयटर, दो लेपटॉप, एलसीडी टीवी, टुलू पंप, आठ मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुएं बरामद किया गया है, पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरो ने ये सभी बस्तुएं क्षेत्र के विभिन्न बंद घरों से , घरों की खिड़की एंव ताला तोड़ कर चोरी किया करते थे, और जेमहारी एंव आसपास क्षेत्रों में बहुत कम कीमत पर बेच दिया करते थे। बताया जा रहा है कि दोनों को पुलिस ने पहले ही पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत लिया और चोरी की सामानों की बरामदगी की थी और भी पूछताछ के लिए पुनः शनिवार न्यायालय द्वरा पाँच दिनों की पुलिस रिमांड मांगी गई, जिससे चोरी में सम्मिल एंव पूरे गिरोह सहित चोरी के सामानों की खरीदारी करने वालो के विषय मे भी जानकारी मिल सके। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह चोर क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर भी चोर गिरोह के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे ।

Latest News